|
राष्ट्रीय पिस्टल प्रतियोगिता में सीकर पहुंचा शिखर पर
सीकर : एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह द्वारा संचालित केशवानन्द सीबीएसई एनडीए कैम्पस के प्रतीक श्योकन्द ने 69वीं राष्ट्रीय स्तर शूटिंग प्रतियोगिता जो भोपाल मध्यप्रदेश में दिनांक 06.01.2025 से आयोजित हो रही है, में प्रतीक ने स्वर्ण पदक हासिल किया। जानकारी देते हुए खेल प्रभारी महेन्द्र सहारण ने बताया कि कक्षा 12 के छात्र प्रतीक ने 10 मीटर एयर पिस्टल अंडर 19 छात्र वर्ग में नया रिकार्ड 385.00 12एक्स प्रथम रैंक के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि केशवानन्द स्कूल के होनहार छात्र प्रतीक ने ग्लैमर से भरे 10 मीटर राष्ट्रीय स्तर की एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में ’’स्वर्ण पदक जीतकर’’ न केवल अपने विद्यालय बल्कि सीकर का नाम रोशन किया है। निदेशक ने बताया कि गत वर्ष भी जर्मनी में आयोजित जूनियर वर्ल्ड कप 2025 में भी भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा और देशभर से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच प्रतीक ने अपने शानदार निशाने और अद्भुत एकाग्रता का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। छात्र की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से स्कूल परिसर में खुशी और गर्व का माहौल है। प्रतीक की इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के साथ-साथ उनके कोच प्रदीप गुर्जर और विद्यालय प्रबंधन का मार्गदर्शन रहा। संस्थान चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह एवं सहनिदेशक गोपाल सिंह ने प्रतीक को बधाई देते हुए कहा कि ’“प्रतीक ने यह सिद्ध कर दिया है कि लगन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। वह शूटिंग में अपना भविष्य बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा हैं।” निस्संदेह, केशवानन्द स्कूल का यह सितारा आने वाले समय में देश के लिए और भी गौरवपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल करेगा।
|