|
केशवानन्द में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन।
सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर की शाखा जोवियल स्कूल में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायायीक सेवा अधिकारी रमेश चन्द्र, जयपुर ट्रेफिक इंजार्च एवं ब्रांड एम्बेसडर भारत सडक सुरक्षा पी.के. मस्त, संस्थान के पूर्व छात्र एवं आरएएस अधिकारी सुरेश डारा, एडीए में नवचयनित लेफ्टिडेट ज्योति कृष्णियॉ ने माँ सरस्वती की प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह ने अतिथियों का साफा, माला पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में संस्थान के नन्हे मुन्ने छात्रों ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ देकर उपस्थित जनसमूह एवं अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में एकेडमिक में उच्च रैंक हासिल करने वाले छात्रों एवं स्पोर्ट्स में मैडल जितने वाले छात्रों को मोमेंटो, घडी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों अभिभावकों एवं बच्चों हेतु लजीज सामूहिक भोज भी रखा गया। जिसमें सभी ने जमकर लुत्फ लिया। संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं समापन की घोषणा की। मंच संचालन धमेन्द्र निठारवाल सहित छात्र-छात्राओं ने किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या अभिभावक, छात्र-छात्राए, स्टाफ सहित प्रबंधन सदस्य उपस्थित रहे।
|