|
केशवानन्द के दो छात्रों का राजस्थान पुलिस में विभिन्न पदों पर चयन।
सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर के दो छात्रों का चयन राजस्थान पुलिस के विभिन्न पदों पर हुआ है। मीडिया प्रभारी राकेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी केशवानन्द पी.जी कॉलेज के बी.ए. बी.एड चतुर्थ वर्ष के छात्र पंकज कुमार का चयन राजस्थान पुलिस दुरसंचार विभाग में हुआ है वहीं संस्थान के 2021 बैच के पूर्व छात्र रमेश हुड्डा का राजस्थान पुलिस में अमृता देवी बटालियन बाडमेर में 30वीं रैंक के साथ चयन व राजस्थान पुलिस साइबर विभाग में तकनीकी सहायक में 161वीं रैंक के साथ दोहरा चयन हुआ है जो संस्थान के लिए बहुत ही गर्व की बात है। दोनो छात्रों की उस उपलब्धि पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह सहित प्रबंधन सदस्यों ने बधाई प्रेषित की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
|