|
केशवानंद एग्रीकल्चर एकेडमी में किसान दिवस मनाया
सीकर : एन एच 52 स्थ्ति स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान समूह के केशवानन्द एग्रीकल्चर एकेडमी में किसान दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में अकादमिक हेड योगेश स्वामी ने ‘‘अन्नदाता’’ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया तथा जैविक खेती अपनाने के तरीकों के बारे में बताया। किसान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरविंद जी भास्कर ने किसानों के इतिहास पर विस्तार से जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को प्रेरणादायक भाषण दिया। उन्होंने बताया कि किसान न केवल अन्नदाता हैं, बल्कि समाज के विकास में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक रामनिवास ढाका ने उन्नत बीजों के उपयोग, जैविक खेती, ड्रिप सिंचाई, मृदा परीक्षण एवं फसल चक्र जैसे विषयों पर जानकारी दी। निदेशक ने कहा कि बदलते समय के साथ किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाना आवश्यक है, जिससे उत्पादन बढ़ने के साथ लागत भी कम हो सके। कार्यक्रम में मौजूद किसानों को जैविक खेती के बारे में बताते हुए संस्थान में संचालित कृर्षि संकाय के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर चेयरमेन सुरेन्द्र सिंह, सहनिदेशक गोपाल सिंह एवं कैम्पस हैड राहुल ढाका ने किसान दिवस के महत्व को समझते हुए किसानों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
|