|
केशवानन्द के अभिमन्यु का राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित टीम में चयन
सीकर एन.एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान, भढाढर, सीकर के छात्र अभिमन्यु चौधरी का चयन राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 वर्ष छात्र वर्ग की सीकर जिले की टीम में हुआ है। जानकारी देते हुए संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि अभिमन्यु ने अपनी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। बचपन से ही क्रिकेट के प्रति गहरी रुचि रखने वाले अभिमन्यु ने रींगस सीकर में आयोजित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान क्रिकेट संघ के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह सहनिदेशक गोपाल सिंह , कैम्पस हैड राहुल ढाका ने इस शानदार उपलब्धि पर खेल प्रशिक्षक अरविन्द, गणेश पाराशर व खिलाड़ी को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
|