|
प्रतिभा खोज परीक्षा के टॉपर्स का सम्मान।
सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द कॉन्वेंट स्कूल भढाडर सीकर में प्रतिभा खोज परीक्षा में उच्च रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी ने बताया कि प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मैडल एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर अखिलेख छबरवाल, दिव्यागना सिंह, कोमल शेखावत, अभिकुमार उपाध्याय, दिव्या सिंह जाट, अनुष्का कुमारी, अनिशा कटेवा, मिहिर मोदी, ममता जायसवाल रहे। इसी क्रम में छात्र एवं छात्राओं वर्ग में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने अपने उद्बोधन में बताया कि नियमित अभ्यास व कठिन मेहनत से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। वहीं बोर्ड कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में उच्च रैंक लाने के लिए टिप्स दिये एवं सभी उच्च रैंक प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर सहनिदेशक गोपाल सिंह ढाका, चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह, प्रबंधन सदस्य सहित समस्त स्टाफ एवं बच्चें उपस्थ्ति रहे।
|