|
केशवानन्द में ‘डिनर पर डायलॉग’ कार्यक्रम का आयोजन
सीकर : एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह के आरबीएसई कैम्पस में एक विशेष कार्यक्रम ’डिनर पर डायलॉग’ का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने अभिभावको के साथ मिलकर एक अनूठे संवाद का अनुभव किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं अभिभावकों को विभिन्न मुद्दों पर खुलकर विचार साझा करने और संवाद कौशल को बढ़ावा देने का था। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. विजेन्द्र सिंह ने की, जिन्होंने संवाद की महत्वता पर जोर दिया और छात्रों को इस तरह के आयोजन से अधिक आत्मविश्वास और सामाजिक समझ हासिल करने की सलाह दी। ‘डिनर पर डायलॉग’ में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिनमें सामाजिक मीडिया का प्रभाव, पर्यावरणीय संकट, और युवाओं की भूमिका जैसी गंभीर समस्याएं शामिल थीं। संस्था निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि इस तरह के आयोजन छात्रों को न केवल संवाद कला सिखाते हैं, बल्कि उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी समझने का मौका मिलता है। ’डिनर पर डायलॉग’ में प्रमुख रूप से छात्रों को अपनी सोच और राय प्रस्तुत करने का मंच मिलता है, जिससे वे अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से समझ सके इस अवसर पर चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, सह निदेशक गोपाल सिंह विद्यार्थियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया एवं इस कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावको का अभिवादन किया। इस कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि डिनर पर डॉयलाग संस्थान और अभिभावकों को आपस में समझने का सबसे अच्छा तरीका बैठकर खुले मन से बात करना है।
|