|
राष्ट्रीय तैराकी में केशवानन्द की खुशबु सैनी व निधि दहिया करेंगी राजस्थान की प्रतिनिधित्व।
सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर के दो तैराक खुशबु सैनी व निधि दहिया 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकुद तैराकी प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगीं। जानकारी देते हुए खेल प्रभारी महेन्द्र सहारण ने बताया कि संस्थान की कक्षा 12 की छात्रा खुशबु सैनी जो कक्षा 2 से ही संस्थान में नियमित अध्ययनरत है व निधि दहिया त्यागराज स्टेडियम, दिल्ली में 12 दिसम्बर से आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकुद तैराकी प्रतियोगिता 17/19 आयु वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगीं। दोनो ही छात्राओं ने संस्थान के तरणताल पर नियमित अभ्यास एवं कोच योगेश बघेरवाल व अनिल योगी के प्रशिक्षण में इस उपलब्धि को हासिल किया। इससे पूर्व भी 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकुद तैराकी प्रतियोगिता 17/19 बालक वर्ग में केशवानन्द के 8 तैराकों ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है। राजस्थान तैराकी में अकेले केशवानन्द ने 40 प्रतिशत कब्जा किया हुआ है। इससे पूर्व भी केशवानन्द के तरणताल से 9 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तैराक निकले है। जो संस्थान के लिए बहुत की गर्व की बात है। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. विजेन्द्र सिंह मलिक सहित प्रबंधन सदस्यों ने छात्राओं को बधाई प्रेषित की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
|