|
केशवानंद में हॉस्टल टॉपर्स का सम्मान समारोह
सीकर, एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान भढाडर में विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने एवं बोर्ड में बेहतर अंक प्राप्त करने हेतु प्रत्येक रविवार को बोर्ड क्लासेस का टेस्ट आयोजित किया जाता है। इस टेस्ट में महीने भर की पढ़ाई से संबंधित प्रत्येक विषय के प्रश्न दिए जाते हैं व पारदर्शिता के साथ पेपर की जांच का कार्य किया जाता है। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि संस्थान के रिजल्ट में निकिता डारा, ज्योति गोदारा, जिया मीना, आरती सुथार एवं भवानी सिंह भाटी ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया एवं दिव्या सुथार, खुशबू सुथार, दिलीप गुर्जर और रोहित बिश्नोई ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया तथा स्नेहा तेली, समरवीर सिंह और विजय सैन ब्रांज मैडल हासिल किया। संस्थान के टॉप रहे विद्यार्थियों को निदेशक रामनिवास ढाका, चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह, सहनिदेशक गोपाल सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉ विजेंद्र मलिक ने संस्थान के विद्यार्थियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया एवं मोटिवेशन के साथ सभी मैडल प्राप्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की, ताकि अगली रिजल्ट सेरेमनी में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
|