|
केशवानन्द के तैराकों ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम
सीकर : एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान, भढाढर के छात्र मोहम्मद अनस ने 69वीं राष्ट्रीय स्तर तैराकी प्रतियोगिता में कॉस्य पदक जीतने वाले सीकर जिले के तैराकी में पहले खिलाडी बन गए है। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम मे चल रही 69वीं राष्ट्रीय स्तर तैराकी प्रतियोगिता में संस्थान के 8 खिलाड़ी राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे है जिनमे से मोहम्मद अनस ने 100 व 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक दोनों में कॉस्य पदक प्राप्त किया है। संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि संस्थान के तरणताल में अंतराष्ट्रीय स्तर के खेल प्रशिक्षकों के द्वारा कड़ी मेहनत से ही यह परिणाम मिल पाया है। आगामी समय में भी खिलाडियों से पदक आने की पूरी उम्मीद है। इस शानदार उपलब्धि पर संस्था चैयरमैन सुरेन्द्र सिह, सहनिदेशक गोपाल सिंह एवं कैम्पस हैड राहुल ढाका व खेल प्रशिक्षक योगेश छींपा व अनिल योगी एवं खिलाडियों को बधाईयां एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
|