|
केशवानन्द की छात्राएं करेगी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व
सीकर : एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान, भढाढर की तीन छात्राओं का 51वीं राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में चयन हुआ है। जानकारी देते हुए खेल प्रभारी महेन्द्र सहारण ने बताया कि संस्थान के हॉस्टल की छात्रा निशा सिहाग हनुमानगढ जिले का, उषा कटारिया झून्झूनू जिले का एवं निशा जाखड़ चूरू जिले का दिनांक 06-12-2025 को दौसा में होने वाली 51 वीं जूनियर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करेगी। इस शानदार उपलब्धि पर संस्था निदेशक रामनिवास ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिह, सहनिदेशक गोपाल सिंह एवं कैम्पस हैड राहुल ढाका ने खेल प्रशिक्षक विनोद लाम्बोरा, मुनेश ढाका, विकास एवं खिलाड़ियों को बधाईयां एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
|