|
केशवानन्द कॉलेज में संविधान दिवस का भव्य आयोजन
सीकर। एन.एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द पीजी कॉलेज भढाढर सीकर में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रा कंचन, कोमल, पलक छात्र अमन आदि ने संविधान सभा द्वारा बनाये गए संविधान का विवरण प्रस्तुत किया। प्राध्यापक ओमप्रकाश सुण्डा व भीम सिंह जाट ने संविधान की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। प्राचार्य ललित किशोर तंवर ने बताया कि भारतीय संविधान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। 2015 से आज के दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाते आये है। इस दिन की प्रासंगिकता तभी होगी जब हम संविधान के मूल्यों को आम जन तक पहुंचायेगे। संविधान की रक्षा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 उल्लेखित सुप्रीम कोर्ट केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य 1973 के वाद से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि संविधान के मूल ढांचे को नष्ट नहीं किया जा सकता है। इस अवसर पर संस्था निदेशक रामनिवास ढ़ाका ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में सह निदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ विजेंद्रसिंह, नर्सिग प्राचार्य महेश कुमावत व समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
|