|
केशवानन्द के एथलीट्स का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
सीकर : एन.एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह, भढाढर, सीकर ने खेल जगत में एक बार फिर राजस्थान का परचम लहराने का कार्य किया है। 19 वर्ष छात्र एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रदीप कुमार ने बीकानेर में चल रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के चयन शिविर में चयनित होने के बाद राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई किया। वही विनोद चौधरी ने बनारस में सम्पन्न हुई सीबीएसई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुआ। जानकारी देते हुए खेल प्रभारी महेन्द्र सहारण ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 25 नवम्बर 2025 से हरियाणा के भिवानी में आयोजित होने जा रही है जिसमें संस्थान के छात्र राज्य का प्रतिनिधित्व करेगे। प्रभारी ने बताया कि छात्र प्रदीप कुमार ने 3.80 मीटर बॉस कूद में स्वर्ण पदक व छात्र विनोद चौधरी ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने का गौरव हासिल किया है। इस शानदार उपलब्धि पर संस्था निदेशक रामनिवास ढाका चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह सहनिदेशक गोपाल सिंह , कैम्पस हैड राहुल ढाका एवं प्रधानाचार्य डां.विजेन्द्र सिंह ने खेल प्रशिक्षक दिलयोगी, रवि योगी व खिलाड़ीयों को बधाईयां प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
|