|
सीकर एन.एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान, भढाढर, सीकर के विद्यार्थियों का 69वीं राष्ट्रीय तैराकी 14/19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता जो दिनांक 30.11.2025 से 05.12.2025 तक दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम दिल्ली के तरणताल पर आयोजित होने जा रही है, में चयन हुआ है। जानकारी देते हुए खेल प्रभारी महेन्द्र सहारण ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का पूर्व प्रशिक्षण शिविर दिनांक 19.11.2025 से 27.11.2025 तक रा0उ0मा0 वि0 भढाढर के सहयोग से संस्थान के तरणताल पर आयोजित होगा। तत्पश्चात् 28.11.2025 को उक्त राज्य दल दिल्ली के लिए रवाना होगा जिसमें संस्थान के छात्र कुणाल फौजदार, मोहम्मद अनस, गिरीराज सिंह, अभिराज सिंह, कृष्ण चावला एवं हिमांशु सामोता राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेगे । संस्था निदेशक रामनिवास ढाका चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, सहनिदेशक गोपाल सिंह , कैम्पस हैड राहुल ढाका ने इस शानदार उपलब्धि पर खेल प्रशिक्षक अनिल योगी, योगेश छींपा व खिलाडियों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
|