|
सीकर एन.एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द पीजी कॉलेज, भढाढर, सीकर में निर्वाचन आयोग द्वारा गठित एसआईआर पैनल के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जानकारी देते हुए कॉलेज प्राचार्य ललित किशोर तंवर ने बताया कि भारत दुनियां का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है किन्तु अभी भी लोकतंत्र सफल नहीं हो पाया है क्योंकि एक ही मतदाता कई निर्वाचन क्षैत्रों मे रजिस्टर्ड है। रामचन्द्र प्रधानाचार्य राजकीय उ0मा0 विद्यालय गोठड़ा भूकरान ने एसआईआर पर जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को जब तक जागरूक नहीं किया जायेगा तब तक इस मिशन की कोई प्रासंगिकता नहीं रह जायेगी। इस प्रशिक्षण शिविर में कन्हैया लाल मेवता प्रधानाचार्य, अर्जुनपुरा ने बताया कि एसआईआर 2002 में हुआ था उसके बाद अभी 2025 में हो रहा है। उन्होने एसआईआर की आनलाईन व आफलाईन आवेदन की जानकारी दी। इस प्रशिक्षण शिविर में संस्था चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह ने आगन्तुक प्रशिक्षकों को बधाईयां प्रेषित की। इस आयोजन में सहनिदेशक गोपाल सिंह एवं राकेश थालौड़, सहायक प्रोग्रामर उपस्थित रहे।
|