|
सीकर : एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान की NEET,JEE & NDA एकेडमी मे Mock test मे topper's को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया l एकेडमिक हेड मुश्ताक खान ने जानकारी देते हुए बताया की
NEET+2 में अभिषेक,JEE+2 में कनन और नैना धाकड़ तथा NDA+2 में गजेंद्र को गोल्ड मेडल दिया गया NEET+1 मे अनु थालोर, JEE+1 मे सागर पाटीदार तथा NDA+1 रुस्तम को गोल्ड मेडल व इसी क्रम में लगभग 30 विद्यार्थियों को गोल्ड,सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल पहनाकर संस्था निदेशक श्रीमान रामनिवास जी ढाका तथा सह निदेशक गोपाल सिंह जी ढाका तथा समस्त स्टाफ द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया l मंच संचालन दिनेश जी पारीक द्वारा किया गया l इसके पश्चात टॉपर्स के साथ केशवानंद एजुकेशन हब के निदेशक श्रीमान रामनिवास जी ढाका द्वारा कॉफी पर चर्चा की गई जिसमें विद्यार्थियों को किस प्रकार प्रतियोगिता परीक्षाओं में उत्तम रैंक लाने तथा स्ट्रेस फ्री रहकर पढ़ाई करने से संबंधित टिप्स दिए गए l
|