|
सीकर : एन.एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह, भढाढर, सीकर में टाटा फाउन्डेशन की सहायता से बाल दिवस पर ओपन बुक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को चाचा नेहरू की जीवनी व उनके जीवन से प्रेरणा प्राप्त करने हेतु संस्थान के कॉलेज प्राचार्य ललित किशोर तंवर ने उनके जीवन पर आधारित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। निबंध रचना का विषय ‘‘यूथ किस प्रकार भारत के विकास में सहायता कर सकते है ?’’ पर 810 प्रतिभागी विद्यार्थियों ने जूनियर व सीनियर स्तर पर हिस्सा लिया। जानकारी देते हुए उप प्रधानाचार्य जुगलकिशोर जांगिड़ ने बताया कि जूनियर व सीनीयर स्तर पर हुई प्रतियोगिता में दीप्ती, रितिका, अरविन्द व बलराम ने स्वर्ण पदक, प्रियांशु, पल्लवी, विकास चौधरी व पायल शर्मा ने रजत पदक एवं गुंजन तंवर, तनवी शर्मा, आवेश खान व आनन्दी ने रजत पदक प्राप्त किये। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका व संस्थान चैयरमेन सुरेन्द्र सिहं ने सभी विजेता विद्यार्थियों को मैडल, प्रमाण पत्र एवं पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डां. विजेन्द्र सिंह व शांती प्रसाद नेगी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
|