|
सीकर : एन एच 52 स्थित केशवानन्द पीजी कॉलेज भढाढर सीकर के ऑडिटोरियम हॉल में बुधवार को नवागंतुक छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर पार्टी ‘‘परिचय’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों, ग्रुप डांस कंचन एण्ड कामना ने ‘‘मेरा दिवानापन हरियाणा व पंजाबी मिक्स सांग’’ ने सभी का मन मोह लिया। सोलो डांस गजल, पिंकी, अनुसूया ने मनमोहक प्रस्तुतीयां दी। छात्र - छात्राओं ने राजस्थानी, पंजाबी, हरियाणवी व गुजराती गानों पर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन अंकित, रिंकू, आइना, अमन मणि ने की। सभी विद्यार्थियों ने भी पूरे उत्साह से भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मिस फ्रेशर का ताज बीए प्रथम वर्ष अंग्रेजी माध्यम के छात्र अमन ने और मिस फ्रेशर का ताज बीए प्रथम वर्ष की छात्रा पलक यादव ने जीता। तथा रनर अप के रूप में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र रोहित भास्कर ने मिस्टर फ्रेशर व गजल चौधरी ने मिस फ्रेशर से नवाजा गया।
कॉलेज प्राचार्य एल के तंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि “फ्रेशर पार्टी केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह नए रिश्तों की शुरुआत और आत्मविश्वास को जगाने का अवसर है।” संस्था निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि केशवानन्द कॉलेज राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज है जहां अनुशासन व स्पोर्टस में अपनी अमिट छाप रखता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह ढाका ने की मुख्य अतिथि संस्था निदेशक रामनिवास ढाका रहे एवं विशिष्ट अतिथि सहनिदेशक गोपाल सिंह, कैम्पस हैड राहुल ढाका, नर्सिग प्राचार्य महेश कुमावत, पॉलिटेक्निक प्राचार्य जगदीश सांलेकी व विद्यालय प्रधानाचार्य डां. विजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
|