|
सीकर। स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान, भढाढर, सीकर के छात्र हर्ष चौधरी का शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 69वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र दिनांक 18.11.2025 से 21.11.2025 तक वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होने जा रही है, में चयन हुआ है। जानकारी देते हुए खेल प्रभारी महेन्द्र सहारण ने बताया कि संस्थान के छात्र हर्ष चौधरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। चयनित खिलाड़ियों का पूर्व प्रशिक्षण शिविर दिनांक 12.11.2025 से 15.11.2025 तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जसलोई (बीकानेर )में आयोजित होगा। तत्पश्चात् 16.11.2025 को उक्त राज्य दल वाराणसी के लिए रवाना होगा जिसमें संस्थान के छात्र हर्ष चौधरी भी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेगा । संस्था निदेशक रामनिवास ढाका चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह सहनिदेशक गोपाल सिंह , कैम्पस हैड राहुल ढाका ने इस शानदार उपलब्धि पर खेल प्रशिक्षक बौंज सुंडी (अंर्तराष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक) व खिलाड़ी को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

|