|
स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह की बेहतरीन पहल
सीकर। एन.एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह, भढाढर, सीकर में गत 18 वर्ष से बस चालक के रूप में सेवा दे रहे स्वर्गीय अशोक काला पुत्र भोलू राम निवासी खूड़ी तहसील लक्ष्मणगढ़ का गत दिनों ह्रदयघात से आक्स्मिक निधन हो गया। अशोक मात्र 40 वर्ष की उम्र में तीन छोटे बच्चों को छोड़कर इस दुनिया से चले जाने पर संस्थान का प्रबंधन एवं समस्त कर्मचारीगण इस दुख की घड़ी में चालक के परिवार के साथ खड़े रहे। संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका प्रबंधन सदस्य एवं समस्त स्टाफ के प्रतिनिधि अशोक के घर पहुंच कर 5 लाख रूपये का चैक अशोक की धर्मपत्नि को प्रदान किया। संस्था निदेशक ने अशोक के तीनों बच्चों को शिक्षण संस्थान में आगे की शिक्षा निशुल्क प्रदान करने की घोषणा भी की। इस मौके पर खूड़ी सरपंच विक्रम महला, व्यवसायी संजय शेखावत एवं संस्थान की तरफ से सहनिदेशक गोपाल सिंह, प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह, प्राचार्य ललित किशोर तंवर एवं समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे एवं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजली अर्पित की।
|