|
केशवानन्द मे हुआ युवा दिवस का आयोजन
सीकर : एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह द्वारा संचालित
स्वामी केशवानन्द कॉलेज में युवा दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र पवन कुमार छात्राएं अवन्तिका, अलिना ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन परिचय एवं उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।ं महाविद्यालय के प्राध्यापक भीम सिंह , ब्रहमदत्त सोनी व आशीष ने विवेकानन्द की शिक्षा की प्रासंगिकता को बताते हुए युवा पीढी को उनके पदचिन्हो पर चलने की प्रेरणा दी। कॉलेज प्राचार्य ललित किशोर तंवर ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि पुरूषार्थी वही जो भाग्य की रेखा मिटा दे। स्वामी विवेकानन्द ने 1893 में विश्व धर्म सम्मेलन मे ंभारत की एक अलग पहचान कायम कर दी जो कि भारतीय संस्कृति के प्रति विदेशी भी आकर्षित हुए। संस्था निदेशक रामनिवास ढाका ने विवेकानन्द के पदचिन्हो पर चलने के लिए प्रेरित किया और कहा कि स्वामी विवेकानन्द, स्वामी केशवानन्द जैसी महान विभूतियां हमे मार्गदर्शन देती है। अतः हमे इनका अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर संस्था चैयरमेन सुरेन्द्र सिह सहनिदेशक गोपाल सिंह नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य महेश कुमावत विद्यालय प्राचार्य डां. विजेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
|