9829219402,
9414038502

News View all

Notice : मुकेश ढाका व हिमांशु भास्कर का यूपीएससी द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर अखिल भारतीय ढाका परिवार द्वारा केशवानंद शिक्षण संस्थान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन।

सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर में अखिल भारतीय ढाका परिवार द्वारा मुकेश ढाका का यूपीएससी में चयन होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान सम्मारोह में अखिल भारतीय ढाका परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल ढाका एवं राष्ट्रीय संस्थापक सरंक्षक निदेशक स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान भढाडर सीकर रामनिवास ढाका सहित ढाका परिवार के सदस्यों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल ढाका ने स्वागत करते हुए बताया कि हाल ही में यूपीएससी द्वारा जारी परिणाम में हापास गांव के लाडले मुकेश ढाका का चयन होने पर स्वागत का कार्यक्रम रखा गया साथ ही गाडाखेडा जिला झुन्झुनूं के लाडले हिमांशु भास्कर जिन्होंने भी यूपीएससी में 308 वी रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है उनका भी स्वागत किया गया एवं स्वागत की कड़ी में हाल ही में भूमा छोटा गांव के लाडले कन्हैयालाल ढाका द्वारा सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास करने पर उनका भी स्वागत किया गया स्वागत की कड़ी में श्रीमान श्रवण झोरड जो डीवाईएसपी लक्ष्मणगढ़ का स्थानांतरण होने पर उनका भी सम्मान किया गया एवं ढाका परिवार द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस शुभ अवसर पर देश के कोने कोने से ढाका गोत्र के लोग पहुंचे जिनमें जीवनराम ढाका आईआरएस इनकम टैक्स कमिश्नर प्रोफेसर विजयपाल ढाका मणिपाल यूनिवर्सिटी मुक्ता राव उपखंड अधिकारी जयपुर वेद प्रकाश ढाका इमिग्रेशन ऑफिसर फेफाना नोहर बिदड़ीचंद जी ढाका रिटायर एडिशनल एसपी जयपुर रामकिशोर जी ढाका जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय ढाका परिवार जयपुर हरदयाल ढाका जांइट एलआर सचिवालय जयपुर अजय कुमार ढाका अधिशासी अधिकारी जलदाय विभाग जयपुर कैप्टन अजय डाका मर्चेंट नेवी श्री गंगानगर सुनील कुमार ढाका विकास अधिकारी फतेहपुर डॉ राजीव ढाका आर सी एच ओ सीकर धर्मपाल ढाका एजी ऑफिस जयपुर रतन ढाका कबड्डी कोच सीकर इंजीनियर सागर ढाका रेलवे सीकर अर्जुन ढाका कनिष्ठ अभियंता सीकर सुरेश ढाका पंजाब नेशनल बैंक सीकर डॉक्टर सुनील जी ढाका असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज सीकर हरिराम ढाका आरटीओ इंस्पेक्टर सुजानगढ़ श्रीचंद ढाका आरटीओ इंस्पेक्टर किशनगढ़ अजमेर रविंद्र झुरिया आरटीओ इंस्पेक्टर फतेहपुर रिद्धकरण ढाका पीएसओ डीवाईएसपी लक्ष्मणगढ़ रमेश ढाका हनुमानगढ़ ईंट सप्लायर गोलूवाला हनुमानगढ़ मनोज ढाका फतेहपुर धनपाल ढाका सीकर डॉ राजेश कुमार ढाका फतेहपुर बनवारी ढाका सरपंच हमीरपुरा मनोज चौधरी थानाधिकारी लक्ष्मणगढ़ कृष्ण धनकड़ थाना अधिकारी सदर फतेहपुर बनवारी ढाका एलआईसी सीकर रजनीश ढाका डालमास सुरेंद्र ढाका डालमास सुरेश ढाका नर्सिंग ऑफिसर डालमास श्री चंद ढाका अलखपुरा महेश ढाका सीनियर मुंसरिम पोक्सो कोर्ट सीकर रामदेव ढाका पूर्व सरपंच लिखमनसर सुजानगढ़ छोगाराम ढाका रुस्तम जी ढाका गिरदावल सुजानगढ़ भागीरथ ढाका मरुधरा एजुकेशन ग्रुप नथमल ढाका अध्यक्ष जाट विकास मंच लक्ष्मणगढ़ भरतवीर ढाका बादुसर बिजेंदर ढाका अध्यक्ष शेखावाटी विश्वविद्यालय सुनील ढाका मुकेश ढाका बासनी एवं अनेक ढाका परिवार के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल ढाका ने सम्मान समारोह में पहुंचने वाले अपने भाइयों का आभार व्यक्त किया

Facilities

The Institute has continued to build and extend its commitment to enhancing its facilities. The aim is to preserve the history of the Institute, maximize the use of space available in an environmentally responsible and plan for new & refurbished facilities.